Posts

Showing posts with the label Political Front

भारत सरकार और WHO के बिच आंकड़ों का युद्ध शुरू - क्या जनता से छुपाया गया है सच ?

Image
साल 2021 में पैदा हुई अव्यवस्था एवं आपदा से दुनिया के प्रमुख The world’s premier health body ने दावा किया है कि भारत में 4.7 मिलियन यानि  47  लाख से अधिक लोगो की मृत्यु हुई है, जो भारत के आधिकारिक रिकॉर्ड से लगभग 10 गुना अधिक है. 

हरियाणा बेरोजगारी कि मार, बेरोजगारी में हरियाणा बना नंबर वन

Image
 हरियाणा बेरोजगारी कि मार और घटी हुई राज्य कर्मचारी क्षमता दर चिंता का विषय है  हरियाणा बेरोजगारी कि मार, राज्य कर्मचारी क्षमता दर चिंता का विषय है  हरियाणा में राज्य की कर्मचारी क्षमता समय के साथ तालमेल नहीं बैठा रही है. रोजगार के मामले में प्रदेश के युवा विकल्प के आभाव में धक्के खा रहे है. वास्तव में  सरकारी रोजगार के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले तीन दशकों में इसमें भारी गिरावट आई और  प्रति 100 लोगों पर न केवल कुल सरकारी कर्मचारियों में कमी आई है बल्कि कुल संख्या में भी भारी कमी आई है. हरियाणा में युवाओ के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है .बेरोजगारी की दर पांच महीने में सबसे ज्यादा होने पर हरियाणा का बुरा हाल है. बेरोजगारी में हरियाणा बना नंबर वन CMIE ने 3 जनवरी को दिसबंर 2021 तक के बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए थे. आंकड़ों के अनुसार  हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा 34.1 प्रतिशत है, राजस्थान में 27. 1 प्रतिशत, झारखंड में 17.3 प्रतिशत, और बिहार में 16 प्रतिशत बेरोजगारी है. आंकड़े सुनकर CM खट्टर सकपका गए  हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के ख