Posts

Showing posts with the label Techfront

मेटावर्स क्या है what is Metaverse

Image
  आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर ये Metaverse क्या विषय है ? Facebook के एक नए प्रोजेक्ट से यह नाम चर्चा में आया है. यह भी एक सोशियल प्लेटफॉर्म कि तरह ही होगा जिसमे आप घर बैठे आभासी दुनिया में यात्रा कर सकेंगे. फेसबुक ने इसका नाम Metaverse (मेटावर्स) है. जो की इंटरनेट और डिजिटल दुनिया में आज यह चर्चा का हॉट टॉपिक बन गया है. अंग्रेजी फिल्मो कि हिंदी डबिंग भाषा में बोले तो आप यही कहेंगे, वाह क्या बात है मजा आ जायेगा. आइये जानते है  मेटावर्स क्या है और इसके आने से आपके आम इंसानो के सोशल व्यक्तित्व में  क्या क्या बदलाव आ सकते है. Metaverse Kya Hai in Hindi मेटावर्स क्या है ? what is metaverse ?  Metaverse Kya Hai in Hindi  / मेटावर्स क्या है ? आइये इस आभासी दुनिया का सफर करते है. जैसे कि आपके अनेको सवाल होंगे. Metaverse कैसा होगा ? इसके लिए क्या उपकरण होंगे ? और क्या Metaverse के आने के बाद Facebook बंद हो जाएगा? ऐसा सवाल भी लोग अक्सर पूछ रहे है. तो आइये Metaverse  में आपका स्वागत है दोस्तों. 

प्रत्येक भारतीय ने प्रति दिन अपने फोन पर 4.7 घंटे बिताए. सबकुछ embedded finance पर आधारित है.

Image
  शब्द “embedded” का शाब्दिक अर्थ है "किसी चीज़ को किसी अन्य चीज़ में, किसी वित्तीय लाभ के लिए  मजबूती से और गहराई से फिक्स करना", और इस प्रकार embedded finance एक गैर-वित्तीय पेशकश के लिए वित्तीय प्रस्तावों को साथ लेकर या संलग्न करने के लिए अनुमति देता हैI  इसका एक सरल उदाहरण होगा - फ्लाइट टिकट बुक करते समय यात्रा बीमा के लिए पॉप-अप ऐड दिखाना. होटल रेस्टोरेंट, फिटनेस ,Gym सप्लीमेंट्स या पैकेज्ड फ़ूड सर्च करते समय हॉस्पिटल या ब्लड टेस्ट पॉप-अप ऐड दिखाना.