हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 ( Harnaaz Sandhu in hindi )

 कौन है हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 ( Who is Harnaaz Sandhu in hindi )

21 साल बाद भारत के लिए खिताब जीता। मिस यूनिवर्स 2020 मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने उन्हें प्रतिष्ठित ताज पहनाया I आज पूरा विश्व उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 के रूप में जान चूका है I 12 दिसंबर, 2021 को इज़राइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में हरनाज़ संधू को आधिकारिक तौर पर मिस यूनिवर्स 2021 घोषित किया गया । 21 वर्षीय हरनाज़ संधू ने प्रतिष्ठित खिताब का दावा करने के लिए 79 अन्य प्रतियोगियों को हराया - जिसमें उपविजेता मिस पराग्वे नादिया फरेरा और दूसरी उपविजेता मिस दक्षिण अफ्रीका लालेला मसवाने शामिल हैं। मिस यूनिवर्स 2020 मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने उन्हें प्रतिष्ठित ताज प्रदान किया, जिसके बाद उन्होंने इज़राइल के इलियट में मंच पर नए मिस यूनिवर्स के रूप में अपना पहला कदम रखा।



उसके बाद से लोगो ने उन्हे जानने के लिए इंटरनेट पर अत्यधिक सर्च किया जिसमे हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का  कद, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, परिवार (Harnaaz Sandhu in Hindi) (Miss Universe, Height, Religion, Caste, Age, Movie,  Parents, Family) यह सब सर्च किया जा रहा है. 


हरनाज़ संधू ने 21 सालों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है।  यह भारत के लिए एक बहुत ही गौरवशाली क्षण है। वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने और उसके बाद वर्ष 2000 में भारत से अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी इस खिताब को जीता है I देश को हरनाज़ संधू पर गर्व है। तो आइए जानते हैं हरनाज़ संधू के बारे में।


हरनाज़ कौर संधू कौन है और कहा से है ? (Harnaaz Sandhu in Hindi)


21 वर्षीय हरनाज़ संधू भारत के चंडीगढ़(पंजाब) से हैं। उनका जन्म 2 मार्च 2000 को चंडीगढ़ में हुआ । वो एक मॉडल होने के साथ-साथ वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में M.A. की पढ़ाई भी कर रही हैं। अभी तक हरनाज़ संधू ने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर कलाकार भी अभिनय किया है। 


हरनाज़ संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ ने अपने स्कूल की पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की और आगे की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स कॉलेज चंडीगढ़ से की है I हरनाज़ संधू ने अपनी पढाई के साथ ही  मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई फैशन मॉडलिंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। हरनाज़ संधू अपनी मां से प्रेरणा लेती है जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। साथ ही वो एक सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका भी निभाती है I


पूरा नाम हरनाज़ कौर संधू

अन्य नाम कैंडी

जन्म 3 मार्च 2000

जन्म स्थान चंडीगढ़, पंजाब, भारत

उम्र 21 साल

पेशा मॉडल, ऐक्टर

खिताब मिस यूनिवर्स 2021

नागरिकता भारतीय

एजुकेशन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़

गृहनगर चंडीगढ़, भारत

धर्म सिख

जाति पंजाबी

कद 5’9

वजन 50 किलोग्राम


हरनाज़ संधू ने अनेको अवार्ड्स भी जीते है 


वर्ष 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।

2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। 

वर्ष 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया है। 

वर्ष 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स बन चुकी है भारत की हरनाज़ संधू। 


अब मिस यूनिवर्स  2021 का खिताब  हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया है। उनकी ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। भारत से दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने जिसमें उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया। 


FAQ

Q : हरनाज़ संधू कौन है ?

Ans : मिस यूनिवर्स 2021


Q : हरनाज़ संधू क्या पंजाबी है ?

Ans : हां


Q : हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है ?

Ans : 21 साल


Q : हरनाज़ संधू का जन्म कब हुआ ?

Ans : 3 मार्च


Q : हरनाज़ संधू कहां से हैं ?

Ans : चंडीगढ़, पंजाब


Q : हरनाज़ संधू का धर्म कौन सा है ?

Ans : सिख धर्म


Q : हरनाज़ संधू के परिवार में कौन कौन है ?

Ans : अभी जानकारी नहीं है


Q : हरनाज़ संधू हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फीट 9 इंच


Related searches about harnaaz sandhu ?

harnaaz sandhu miss india

harnaaz sandhu religion

harnaaz sandhu weight

harnaaz sandhu family

harnaaz sandhu pic

harnaaz sandhu movies

harnaaz sandhu instagram

harnaaz sandhu date of birth

Comments