कांगड़ा में भारी बारिश के बीच टूटा रेलवे पुल - Himachal Pardesh

 


Railway bridge broken amidst heavy rain in Kangra - Himachal Pardesh
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी वर्षा के कारण चक्की पुल तेज बहाव के साथ गिर गया, यहाँ  भारी बारिश जारी है और इस कारण इसके तीन स्तंभों में से एक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया.


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी वर्षा के कारण चक्की पुल तेज बहाव के साथ गिर गया, यहाँ  भारी बारिश जारी है और इस कारण इसके तीन स्तंभों में से एक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया.

वह मौजूद लोगो के देखते ही देखते चक्की नदी पर बने रेलवे पुल का एक हिस्सा बारिश के बीच गिरकर पानी में बाह गया. चक्की पुल का तीन में से एक खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद गिरा और पानी के साथ बह गया क्योंकि राज्य में भारी बारिश जारी है.


हिमाचल में भारी वर्षा हो रही है इससे धर्मशाला में भी आज बादल फटने से क्षेत्र में भूस्खलन हुआ.  हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. हिमाचल के मंडी जिले में आज तड़के अचानक बाढ़ आ गई,  घरों और दुकानों में पानी घुस गया,  निवासी फंस गए और सड़क पर खड़े वाहनों को भरी संख्या में नुकसान पहुंचा हैं. भारी वर्षा से जिले के बल्ह, कांगड़ा, सदर, थुनाग, मंडी और लमाथाच के क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुए हैं. 


भारी बारिश के चलते कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.


भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के संकेत दिए है.

Comments