Sonali Phogat Death in Goa : टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन, भाजपा नेता के तौर पर पर लड़ चुकी थीं चुनाव. News front

 



भाजपा (BJP) नेता, सोनाली फोगाट की आज गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की है। सोनाली फोगाट की एक बेटी है. वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना से परिवार सदमे में है और  उनका परिवार  गोवा के लिए रवाना हो गया है.

फतेहाबाद के ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर गई हुई थी. वे अपने टिकटॉक वीडियो से चर्चा में रहती थीं. उनके पति की भी हुई थी हार्ट अटैक से मौत -  सोनाली के पति संजय फोगाट 2016 में फार्म हाउस में मृत पाए गए थे. सोनाली Haryana के Fatehabad  से थी 

सोनाली किसान आंदोलन के दौरान अपने बयानों से चर्चा में बानी रही, किसान आंदोलन के विरोध में र कहा था कि कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए हैं. केंद्र सरकार का वो पूरी तरह से पक्ष ले रही थी. इस कारन से वो ट्रोल भी हुई और कृषि कानूनों की वापसी पर शर्मिंदा भी होना पड़ा था. बीते  साल एक सरकारी कर्मचारी को चप्पल मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था.  वहीं एक गांव में संबोधन के दौरान भी विवादित टिप्पणी के कारण वह चर्चा में रही थीं.

 आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने पर  वो काफी नाराज थी.  उन्होंने अपने बयानों में व्यंग्यात्मक भषा में कहा था मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फोगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट और आगे-आगे देखिए सोनाली फोगाट के ठाठ. 


सोनाली ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत 2008 में  भाजपा की सदस्यता ले कर की थी. उन्होने 2019 में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा . सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज आदि में काम कर चुकी थी. बिग बॉस के दौरान वो राष्ट्रिय स्तर पर चर्चा में आई थी.

Comments